Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News Protest : डोंबिवली एमआईडीसी कार्यालय में मनसे का विरोध प्रदर्शन
ठाणे - Thane Newsमुंबई - Mumbai News

Protest : डोंबिवली एमआईडीसी कार्यालय में मनसे का विरोध प्रदर्शन

Protest

डोंबिवली एमआईडीसी द्वारा जारी नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप कर अंबरनाथ के मनसे कार्यकर्ताओं ने डोंबिवली एमआईडीसी कार्यालय में घुसकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया।

संवाददाता चेतन निर्मल/कल्याण

अंबरनाथ के मनसे उप शहर अध्यक्ष ऐसामुद्दीन खान के नेतृत्व में जलापूर्ति विभाग के उप-अभियंता आनंद गोगटे को निवेदन पत्र देकर उनसे इस विषय में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।

बतादें कि नेवाली और अंबरनाथ दरम्यान सड़क के किनारे डोंबिवली एमआईडीसी द्वारा नाली निर्माण का काम किया जा रहा है। इस काम में ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। इस विषय में अंबरनाथ के एमएनएस उप शहर अध्यक्ष ऐसामुद्दीन खान ने कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में निकृष्ट दर्जे का काम किया जा रहा है। खान ने बताया कि एस्टीमेट के मुताबिक नाली के निर्माण में दो लोहे की सरिया लगाना आवश्यक है, जबकि ठेकेदार केवल एक ही सरिया लगा रहा है। यह अत्यंत हल्का दर्जा व घटिया क्वालिटी का काम हो रहा है।

अन्यथा मनसे स्टाइल में होगा आंदोलन-

खान ने आगे कहा कि एमआईडीसी कार्यालय में बार-बार शिकायत करने के बावजूद ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, इसका मतलब साफ है कि ठेकेदार को अधिकारियों का संपूर्ण आशीर्वाद मिला हुआ है। सुनवाई नहीं होने पर आने वाले समय में एमआईडीसी, मुंबई कार्यालय में मनसे के तरीके से आंदोलन (Protest) करने की चेतावनी कार्यकर्ताओं ने दी है। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष रितेश निलधे, संदीप भोईर, एकनाथ झांबरे, आकाश शिंदे, प्रवीण दाभाडे, शशि पवार आदि अंबरनाथ से मनसे के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...