Home क्राइम Mumbai Accident : सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 घायल – RCF पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
क्राइमठाणे - Thane Newsदेशपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Mumbai Accident : सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 घायल – RCF पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

Hit and Run Case Naigaon

मुंबई के गव्हाणपाडा से शंकरदेव मार्ग पर आज दोपहर एक भयावह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब क्वालिस गाड़ी (क्र. MH 04 AY 8116) के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी पलट गई और वहां खड़े एक टैंकर से टकरा गई।

हादसे में गाड़ी में सवार सभी छह लोग एक ही इलाके के रहने वाले और एक-दूसरे के मित्र थे। मृतकों में शामिल हैं:

  1. जावेद सैफुला खान (30 वर्ष) – चालक, निवासी राठी लक्ष्मी नगर।
  2. मनोज मनी करंटम (30 वर्ष) – निवासी राठी लक्ष्मी नगर।
  3. प्रमोद शंकर प्रसाद (35 वर्ष) – निवासी राठी शंकरदेवूळ, मूलतः बिहार के निवासी।

इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन, हरिचंदन दिलीप दास (23 वर्ष), संजय सुखर सिंह (39 वर्ष), और हुसेन शेख (40 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिचंदन और संजय का इलाज शताब्दी अस्पताल में चल रहा है, जबकि हुसेन को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना दिन के करीब 1:50 बजे घटी, जब क्वालिस गाड़ी गव्हाणपाडा से वाशी नाका की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही RCF पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया है, क्योंकि ऐसी घटनाएं अक्सर तेज गति और असावधानी के कारण होती हैं।

Nalasopara Crime: खूनी संघर्ष में 10 आरोपी गिरफ्तार, एक की मौत, तीन गंभीर

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...