वसई,19 जून : मुंबई से गुजरात की ओर जाने वाले मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ४८ पर आज दिनभर भीषण ट्रैफिक (Mumbai Ahmedabad Traffic Update) जाम की स्थिति बनी रही। पालघर से लेकर वसई-विरार होते हुए मुंबई की ओर और मुंबई से गुजरात की ओर आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर वाहन रेंगते नजर आए।
स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग के मुताबिक, इस जाम की मुख्य वजह हो रही मूसलाधार बारिश, कुछ स्थानों पर जलभराव है और वसई स्थित चिंचोटी के पास हुआ हादसा प्रमुख है। साथ ही सड़क किनारे खड़े भारी वाहन और खराब सड़कें भी जाम की स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं।
View this post on Instagram
• यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
हजारों यात्री और वाहन चालक इस जाम में फंसे हुए हैं। कई लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद में घंटों से इंतजार कर रहे हैं। विशेषकर दवाइयों, दूध और सब्जियों जैसे आवश्यक सामान ढोने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें 2-3 घंटे से ज्यादा समय से हाईवे पर कोई मूवमेंट नहीं मिला है।
• बारिश ने बढ़ाई चुनौती.
तेज और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। हाईवे के किनारे कीचड़ और जलभराव से छोटे वाहन फिसल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।
• प्रशासन ने की अपील
यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही प्रशासन ने जल्द से जल्द जाम को हटाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने की बात कही है।
इस भारी ट्रैफिक जाम ने एक बार फिर मानसून में सड़क व्यवस्था की पोल खोल दी है। यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर नियमित ट्रैफिक मॉनिटरिंग और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।
Vasai Sativali Traffic Jam: सातिवली पुल के कारण हाईवे पर भारी जाम, लंबी कतारों से वाहन चालक परेशान