मुंबई के बांद्रा-वर्ली सीलिंक पर देर रात इमिटेशन ज्वेलरी कारोबारी अमित चोपड़ा ने टैक्सी रोककर समुद्र में छलांग लगा दी। पुलिस ने ADR दर्ज किया है और परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मुंबई, 18 सितंबर: मुंबई के बांद्रा-वर्ली सीलिंक पर मंगलवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना घटी। इमिटेशन ज्वेलरी के कारोबारी अमित शांतीलाल चोपड़ा (47) ने अचानक टैक्सी रोककर समुद्र में छलांग लगा दी।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे चोपड़ा अंधेरी पश्चिम स्थित अपने घर से टैक्सी में निकले थे। सीलिंक पर पहुँचते ही उन्होंने टैक्सी चालक से गाड़ी रुकवाते हुए अचानक चिल्लाया,“मुझे सांप ने काट लिया”। घबराए चालक ने तुरंत टैक्सी रोक दी, लेकिन उसी समय चोपड़ा ने दरवाजा खोलकर समुद्र में छलांग लगा दी।
पालघर ब्रेकिंग: वलसाड एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
यह नजारा देखकर टैक्सी चालक स्तब्ध रह गया और तुरंत सीलिंक कर्मियों व बांद्रा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से खोजबीन शुरू की गई और बाद में चोपड़ा का शव सांताक्रूज़ समुद्र तट पर मछुआरों को मिला।
पुलिस ने बताया कि चोपड़ा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल अपने परिवार के साथ अंधेरी पश्चिम में रहते थे। उनका इमिटेशन ज्वेलरी का व्यवसाय मुंबई में ही संचालित होता था। प्राथमिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या की आशंका बताया है, हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में ADR (Accidental Death Report) दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि चोपड़ा की आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि मौत के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
EPC एग्रीमेंट में भ्रष्टाचार और सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर संकट