मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित फोर सीज़न्स होटल को बम धमकी वाला ईमेल मिला। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू की।
मुंबई,21अगस्त: मुंबई के प्रतिष्ठित फोर सीज़न्स होटल (वर्ली) को बम धमकी से जुड़ा एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ। होटल प्रबंधन ने तत्काल मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
🔍 साइबर पुलिस जांच शुरू
मुंबई पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में तमिलनाडु पुलिस बल में यूनियन बनाने की मांग का भी जिक्र था। पुलिस ने इस असामान्य पहलू को ध्यान में रखते हुए ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम सेल को जांच सौंपी है। तकनीकी जांच के जरिए ईमेल का आईपी एड्रेस, सर्वर लोकेशन और प्रेषक की पहचान की जा रही है।
🚨 होटल और आसपास की सुरक्षा कड़ी
घटना की सूचना मिलते ही होटल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) की टीम ने पूरे होटल और इलाके की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल होटल और वर्ली क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
👤 आरोपी की तलाश जारी
साइबर पुलिस अब ईमेल की भाषा शैली और तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ शरारत भी हो सकती है या फिर किसी गंभीर साजिश का हिस्सा। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर बारिश थमने के बाद भी भारी जाम, नागरिक परेशान