मुंबई,9 सितंबर: भारतीय नौसेना ने एक गंभीर घटना की पुष्टि की है। 6 सितंबर की रात मुंबई स्थित नौसेना के आवासीय परिसर से एक राइफल और उससे संबंधित गोला-बारूद गायब हो गया। यह घटना एक संतरी चौकी से जुड़ी है, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद एक नाविक को कथित तौर पर धोखे से उसकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया।
नौसेना के बयान के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात एक जूनियर नाविक के पास एक अन्य व्यक्ति नौसैनिक वर्दी में पहुँचा। उसने यह कहते हुए संतरी की जिम्मेदारी संभाल ली कि उसे आधिकारिक रूप से इस ड्यूटी के लिए भेजा गया है।
कुछ समय बाद जब स्थिति की जांच हुई तो पाया गया कि संतरी पोस्ट पर मौजूद वह संदिग्ध व्यक्ति गायब है। उसके साथ ही पोस्ट से राइफल और गोला-बारूद भी लापता हो गए।
घटना का पता चलते ही नौसेना ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान में मुंबई पुलिस के साथ समन्वय किया गया है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।
पालघर बोइसर एमआईडीसी में आरती ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में गैस लीकेज, प्रशासन ने किया कंट्रोल
भारतीय नौसेना ने इस मामले की गहन जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी (Board of Inquiry) गठित किया है। यह बोर्ड उन सभी परिस्थितियों की पड़ताल करेगा जिनके चलते यह गंभीर सुरक्षा चूक हुई।
साथ ही, अन्य सरकारी एजेंसियां भी इस मामले की जांच में शामिल हो गई हैं। नौसेना ने स्पष्ट किया है कि वह जांच एजेंसियों को पूरी तरह सहयोग दे रही है।
मुंबई जैसे संवेदनशील शहर में नौसेना परिसर से हथियार चोरी होना सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल उठाता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह घटना संभावित कमजोरियों की ओर इशारा करती है।
भारतीय नौसेना ने कहा, “06 सितंबर की रात मुंबई स्थित नौसेना के आवासीय परिसर से राइफल और गोला-बारूद के लापता होने की सूचना मिली है। घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित किया गया है। मामले की जांच अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भी की जा रही है और नौसेना इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रही है।”
पालघर में समुद्र किनारे मिले तीन संदिग्ध कंटेनर, पुलिस और विभागों ने की तत्पर कार्रवाई
Vasai-Virar News: वसई-विरार, 25 अक्टूबर 2025: वसई-विरार के चिखल डोंगरी, विरार पश्चिम...
ByMetro City SamacharOctober 25, 2025वसई-विरार, 24 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका इस बार छठ पूजा को पर्यावरण-सम्मत...
ByMetro City SamacharOctober 24, 2025वसई किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में शूटिंग करने पहुंचे...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025मुंबई, 22 अक्टूबर: ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कल्याण शहर के खड़कपाडा...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025