Home ताजा खबरें मुंबई में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक बने भारत में टेस्ला कार के पहले ग्राहक
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

मुंबई में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक बने भारत में टेस्ला कार के पहले ग्राहक

मुंबई में प्रताप सरनाईक बने भारत में टेस्ला कार के पहले ग्राहक
मुंबई में प्रताप सरनाईक बने भारत में टेस्ला कार के पहले ग्राहक

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मुंबई के BKC स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से मॉडल Y खरीदकर भारत में शोरूम डिलीवरी की शुरुआत की। उन्होंने इसे पर्यावरण-हितैषी पहल बताते हुए अधिक लोगों से इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की अपील की।

मुंबई, 5 सितंबर: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक शुक्रवार को मुंबई में टेस्ला कार खरीदने वाले पहले ग्राहक बने। उन्होंने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से मॉडल Y की डिलीवरी ली।
  • पर्यावरण हित में पहल

कार की चाबी लेने के बाद मंत्री सरनाईक ने कहा कि यह सिर्फ एक खरीदारी नहीं बल्कि पर्यावरण-हितैषी पहल है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कार अपने पोते के लिए खरीदी है और यह संदेश देना चाहते हैं कि अधिक लोग ईको-फ्रेंडली वाहन अपनाएँ

  • भारत में टेस्ला की शुरुआत

मुंबई का टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर 15 जुलाई 2025 को शुरू हुआ। इसके बाद दिल्ली के एरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 में 11 अगस्त को दूसरा शोरूम खोला गया। जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और पुणे में डिलीवरी शुरू होगी।

वसई विरार महापालिका चुनाव 2025: मसुदा प्रभाग रचना पर 160 आक्षेप व सुझाव दर्ज

  • मॉडल Y की कीमत और फीचर्स

टेस्ला मॉडल Y भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है:

  • रियर-व्हील ड्राइव: ₹60 लाख

  • लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव: ₹68 लाख

लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है और सिर्फ 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है। ग्राहक 6 लाख रुपये अतिरिक्त देकर फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) पैकेज ले सकते हैं।

कार छह एक्सटीरियर रंगों में उपलब्ध है और इंटीरियर में ब्लैक और व्हाइट थीम चुनने का विकल्प है।

  • सुपरचार्जिंग तकनीक

टेस्ला की सुपरचार्जिंग तकनीक केवल 15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। यह मॉडल Y को भारत के सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है।

नालासोपारा में युवक पर चाकू से हमला, मोबाइल और नकदी लूटी; चार आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Share to...