मुंबई क्राइम ब्रांच ने कफ परेड से चोरी हुई 2 रायफल और 40 राउंड के मामले में दो भाइयों को तेलंगाना से गिरफ्तार किया। सीसीटीवी और 9 टीमों की जांच से सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ।
मुंबई, 10 सितंबर: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने हाई-सिक्योरिटी एरिया से चोरी हुई दो रायफल और 40 राउंड के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। घटना की एफआईआर 6 सितंबर को कफ परेड पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी।
-
CCTV फुटेज ने खोला राज
डीसीपी क्राइम ब्रांच राज तिलक रौशन के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच में वारदात की पूरी साजिश सामने आई। फुटेज में दिखा कि पहले आरोपी ने हथियार और कारतूस चुराए और फिर बाहर खड़ा उसका भाई उन्हें लेकर फरार हो गया। इसके बाद दोनों पुणे पहुंचे और ट्रेन से सीधे तेलंगाना भाग निकले।
-
9 टीमों ने मिलकर की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 9 विशेष टीमें गठित कीं। टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर लगातार पीछा करने के बाद, दोनों भाइयों — राकेश और उमेश — को आखिरकार तेलंगाना से दबोचा गया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि राकेश पिछले साल से मुंबई में काम कर रहा था। इससे पहले वह कोची में भी कार्यरत था।
मुंबई आबकारी विभाग ने शराब मिलावट रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन आरोपी गिरफ्तार
-
आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं
शुरुआत में मामला सिर्फ चोरी का दर्ज किया गया था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने इसमें Arms Act की धाराएं भी जोड़ दीं। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है, बल्कि हथियारों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर अपराध है। दोनों आरोपियों से अब यह भी पूछताछ की जा रही है कि उनका असल मकसद क्या था और हथियारों का इस्तेमाल किस लिए किया जाना था।
-
नक्सल एंगल पर भी जांच
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जिस इलाके से गिरफ्तार किया गया, वहां पहले नक्सल गतिविधियों की घटनाएं होती रही हैं। इस वजह से जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है। जांच दल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
-
पुलिस की बड़ी सफलता
मुंबई जैसे मेट्रो शहर में हाई-सिक्योरिटी जोन से हथियार चोरी होना गंभीर चिंता का विषय है। क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई और सटीक ट्रैकिंग से इस मामले का खुलासा संभव हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
भायंदर हत्या कांड: अम्बरनाथ से फरार आरोपी रामु यादव गिरफ्तार