मुंबई के बुज़ुर्ग से फेसबुक पर दोस्ती कर 21 महीने में चार महिलाओं ने ₹9 करोड़ ठगे। साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
मुंबई,8अगस्त: मुंबई के सेंट्रल इलाके में रहने वाले 80 वर्षीय बुज़ुर्ग से सोशल मीडिया पर ₹9 करोड़ की ठगी की गई। यह ठगी 21 महीनों तक चली और इसमें चार महिलाओं ने अलग-अलग नामों से भावनात्मक रूप से बुज़ुर्ग को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठे। साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🕸️ ऐसे बुना गया फ्रॉड का जाल
अप्रैल 2023 में बुज़ुर्ग ने ‘शारवी’ नाम की महिला को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पहले तो शारवी ने इनकार किया, लेकिन कुछ दिन बाद उसने खुद रिक्वेस्ट भेजी जिसे बुज़ुर्ग ने स्वीकार कर लिया। फिर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई और शारवी ने बीमार बच्चों के इलाज के नाम पर पैसे मांगने शुरू किए। धीरे-धीरे ‘कविता’, ‘दिनाज़’ और ‘जैस्मिन’ नाम की महिलाओं ने भी उनसे संपर्क कर पैसे मांगे। एक ने शारवी की मौत की झूठी कहानी सुनाई, तो दूसरी ने शादी का प्रस्ताव रखकर भरोसा जीता।
💔 बेटे से मांगे ₹5 लाख, तब खुला राज
जब बुज़ुर्ग के पास पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने बेटे से मदद मांगी। बेटे को शक हुआ और जब उन्होंने सच्चाई जानी, तो बुज़ुर्ग को सदमा लगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
विधायक गोपीचंद पडलकर के कथित ईसाई विरोधी बयान पर विवाद, जांच में जुटी सांगली पुलिस
🔍 जांच में जुटी साइबर पुलिस
पुलिस इन नंबरों, बैंक खातों और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की जांच कर रही है। यह भी जांचा जा रहा है कि ये महिलाएं असल में अलग-अलग हैं या कोई संगठित साइबर गैंग एक ही व्यक्ति द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है।
यह मामला सिर्फ एक बुज़ुर्ग से भावनात्मक धोखाधड़ी का नहीं, बल्कि एक साइबर सुरक्षा चेतावनी है। सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से संपर्क करते समय सतर्क रहना ज़रूरी है, खासकर सीनियर सिटिज़न्स के लिए।
मुंबई वर्ली में ट्रॉली ट्रक बीईएसटी बस स्टॉप में घुसा, बड़ा हादसा टला