Home क्राइम Mumbai Thane Rape Case Tantrik : घरेलू समस्याओं को दूर करने के बहाने एक महिला के साथ तांत्रिक ने किया कई बार बलात्कार,बनाया आपत्तिजनक वीडियो
क्राइमठाणे - Thane Newsमुंबई - Mumbai News

Mumbai Thane Rape Case Tantrik : घरेलू समस्याओं को दूर करने के बहाने एक महिला के साथ तांत्रिक ने किया कई बार बलात्कार,बनाया आपत्तिजनक वीडियो

Mumbai Thane Rape Case Tantrik

Mumbai Thane Rape Case Tantrik : ठाणे में घरेलू समस्याओं को दूर करने के बहाने एक महिला के साथ 55 साल के तांत्रिक ने कई बार बलात्कार किया. जब इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को आरोपी संतोष पोद्दार उर्फ विनोद पंडित को मीरा रोड के शांति नगर इलाके से गिरफ्तार किया. संतोष पोद्दार के खिलाफ एक महिला ने रेप और धमकी देने का केस दर्ज कराया था. इसी के साथ पुलिस ने महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय,अघोरी प्रथाओं और काला जादू रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 के तहत कार्रवाई की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संतोष पोद्दार उर्फ विनोद खुद को तांत्रिक बताता था.वह इलाके में काम करता था और फेसबुक पर विज्ञापन देता था. विज्ञापन को देख पीड़ित महिला कुछ घरेलू समस्याएं लेकर तांत्रिक के पास समाधान की तलाश में पहुंची. महिला की समस्याएं सुनने के बाद तांत्रिक ने उसे झांसे में ले लिया. उसने महिला के साथ कई बार बलात्कार किया.आरोपी तांत्रिक ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया.

इसी के साथ तांत्रिक ने महिला को धमकी भी दी. तांत्रिक के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. अब पुलिस इस जाँच में जुट गयी है कि क्या आरोपी तांत्रिक ने अन्य महिलाओं के साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है?

 

इसे भी पढ़ें: Vasai : अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर बैंक मैनेजर और उसके भाई को ठगों ने लगाया 84 लाख का चूना

Recent Posts

Related Articles

Share to...