Home क्राइम नायगांव हादसा: 17वीं मंज़िल से गिरा युवक, परिवार ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

नायगांव हादसा: 17वीं मंज़िल से गिरा युवक, परिवार ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

नायगांव नक्षत्र आरम्भ सोसाइटी में 17वीं मंज़िल से गिरकर युवक पवन दुबे की मौत
नायगांव नक्षत्र आरम्भ सोसाइटी में 17वीं मंज़िल से गिरकर युवक पवन दुबे की मौत

नायगांव की नक्षत्र आरम्भ सोसाइटी में 29 वर्षीय पवन दुबे 17वीं मंज़िल से गिरकर मृत मिले। परिवार ने पत्नी पर हत्या का शक जताया, जबकि पत्नी ने इसे स्लीपवॉकिंग से हुई दुर्घटना बताया। पुलिस जांच जारी है।

नायगांव, 25 अगस्त: नायगांव की नक्षत्र आरम्भ सोसाइटी में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ 29 वर्षीय युवक की 17वीं मंज़िल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन दुबे, निवासी गंधुना (रामपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पवन अपने  पत्नी और 4 वर्षीय बेटी के साथ इस सोसाइटी में पिछले एक साल से रह रहे थे। घटना 24 अगस्त की देर रात को घटी।

  • घटना का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों और सोसाइटी निवासियों के अनुसार, रात लगभग 12 बजे के आसपास अचानक पवन अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर पड़े। लोगों ने शोर सुनकर नीचे आकर देखा तो पवन ज़मीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

  • परिवार का आरोप

पवन के परिजनों का कहना है कि यह केवल हादसा नहीं बल्कि साज़िश भी हो सकती है। परिवार ने पवन की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि पवन ने करीब तीन साल पहले अपनी पत्नी से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। इस विवाह के बाद से ही दोनों के बीच अनबन बढ़ने लगी थी। हाल के दिनों में उनके झगड़े और भी गंभीर हो गए थे। परिवार को शक है कि इन्हीं विवादों के चलते पवन की पत्नी की भूमिका उनकी मौत में हो सकती है।

मुंबई में गणेशोत्सव 2025: 27 अगस्त से 6 सितंबर तक विशेष पुलिस बंदोबस्त, 14,000 से अधिक जवान तैनात

  • पत्नी का पक्ष

वहीं, पवन की पत्नी ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। उनके अनुसार, पवन को स्लीपवॉकिंग (चलते-चलते नींद में उठने की बीमारी) थी। घर की बालकनी में जाली या सुरक्षा ग्रिल नहीं लगी थी। इसी कारण पवन रात में अनजाने में बाहर चले गए और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़े।

  • पुलिस जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही नायगांव पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी यह तय करना जल्दबाज़ी होगी कि मामला आत्महत्या का है, हत्या का है या फिर महज़ दुर्घटना।

इस घटना ने नायगांव क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। एक तरफ मृतक का परिवार न्याय की मांग कर रहा है, तो दूसरी ओर पत्नी अपनी बेगुनाही पर अड़ी हुई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में कौन से तथ्य सामने आते हैं और आखिरकार पवन दुबे की मौत के पीछे की असली सच्चाई क्या है।

नालासोपारा में IITN अकादमी शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की पिटाई

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...