नालासोपारा अंबावाड़ी में जर्जर गटर चैंबर टूटने से ट्रैक्टर नाले में धंस गया। स्कूली बच्चे और वाहन बाल-बाल बचे। स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत मरम्मत की मांग की।
नालासोपारा, 18 सितंबर: नालासोपारा के अंबावाड़ी क्षेत्र में आज दोपहर करीब 12 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दीप ज्योति बिल्डिंग के पास सामान लेकर आया एक ट्रैक्टर जैसे ही जर्जर गटर स्लैब पर से गुजरा, स्लैब अचानक टूट गया और ट्रैक्टर की ट्रॉली सीधे नाले में धंस गई।
इस घटना में ट्रैक्टर मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। हादसे के वक्त पास से गुजर रहे स्कूली बच्चे और आसपास खड़ी गाड़ियां भी सुरक्षित रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बच्चों या राहगीरों को नुकसान पहुंचता तो घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि क्षेत्र में गटर और सड़क की हालत लंबे समय से बेहद खराब है। बार-बार शिकायतों के बावजूद नगरपालिका और जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। टूटी सड़कों और कमजोर गटर चैंबर्स की वजह से आए दिन खतरे की स्थिति बनी रहती है।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। नागरिकों का कहना है कि यदि गटर चैंबर्स और सड़कों की मरम्मत समय पर नहीं की गई तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।
मेट्रो सिटी समाचार की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पहली रिपोर्ट प्रसारित की।
पालघर ब्रेकिंग: वलसाड एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला