वसई-विरारक्राइमपालघर

Nalasopara Attack on Police Reaching Out To Help : मदद करने पहुँची पुलिस पर प्राणघातक हमला, पुलिस गंभीर रूप से घायल

Nalasopara Attack on Police Reaching Out To Help : नालासोपारा में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां कंट्रोल रूम में मदद के लिए कॉल आने के बाद मौके पर गए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई. नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन के साईराम चाली में रविवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। रात करीब 9 बजे पत्नी ने अपने शराबी पति अरुण सिंह को कमरे में बंद कर दिया था. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया.

संतोष भुवन में बीट मार्शल मच्छिंद्र राठोड मौक़े पर पहुंचें। इन्होने कमरे का दरवाज़ा खोला. लेकिन शराबी अरुण सिंह,जो अंदर था,ने राठौड़ पर स्टील पाइप से हमला किया। इस हमले में पुलिस कांस्टेबल मच्छिन्द्र राठोड गंभीर रूप से घायल हो गए.

उनके सिर में 5 टांके लगे हैं. इस संबंध में पेल्हार पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने आदि का मामला दर्ज कर हमलावर अरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.पेल्हार थाने के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: घर से सोना चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया गिरफ़्तार

Show More

Related Articles

Back to top button