नालासोपारा (7 सितम्बर) – अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नालासोपारा पूर्व के गालानगर स्थित भाजपा कार्यालय में हर साल की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया। भाजपा विधायक राजन नाईक के मार्गदर्शन और प्रमुख आयोजक मनोज बारोट की देखरेख में आयोजित इस महाभंडारे में इस बार लगभग 25 हजार से अधिक गणेश भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया।
गालानगर में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के कारण अब यह कार्यक्रम महाभंडारा के रूप में जाना जाता है। साथ ही, विधायक राजन नाईक की पहल पर पिछले पांच वर्षों से विरार के मनवेलपाड़ा इलाके में भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण मांजरेकर के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस बार नालासोपारा और विरार दोनों जगह आयोजित महाभंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महाप्रसाद के साथ-साथ भक्तों के लिए बिस्किट, वड़ा पाव, पोहे, चाय और शरबत की भी व्यवस्था की गई, जिसका भक्तों ने उत्साहपूर्वक लाभ उठाया।
इस अवसर पर विधायक राजन नाईक ने गणेश भक्तों के आभार व्यक्त किए और भंडारे की सफलता के लिए मेहनत करने वाले भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सराहना की।
महाभंडारे के दौरान विधायक राजन नाईक के साथ जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पाटील, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटील सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गणेश विसर्जन 11वां दिन: मुंबई में 36,632 मूर्तियों का विसर्जन, कोई अप्रिय घटना नहीं