Home क्राइम Naigaon News: नायगांव में मोबाइल चोरी के विवाद ने दिया जानलेवा अंजाम, होटल मालिक की मौत
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Naigaon News: नायगांव में मोबाइल चोरी के विवाद ने दिया जानलेवा अंजाम, होटल मालिक की मौत

नायगांव मोबाइल चोरी विवाद - होटल मालिक अजित यादव की हत्या
नायगांव मोबाइल चोरी विवाद - होटल मालिक अजित यादव की हत्या

Naigaon News: नायगांव के मालजीपाड़ा में मोबाइल चोरी के विवाद में होटल मालिक अजित यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले की जांच जारी है।

वसई,5 अगस्त : वसई से सटे नायगांव पूर्व के मालजीपाड़ा इलाके में रविवार रात एक दुखद घटना सामने आई। मोबाइल चोरी के शक के चलते हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि ‘यादव होटल’ के मालिक अजित यादव (26) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में नायगांव पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

👥 पुराने कर्मचारी से विवाद बना जानलेवा

शनिवार रात होटल के पूर्व कर्मचारी लल्ला अमर सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया था और वहीं रात बिताई। इसी दौरान कुछ लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। होटल मालिक अजित यादव ने चोरी का आरोप लल्ला और उसके दोस्तों पर लगाया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, और अजित ने लल्ला को थप्पड़ मार दिया।

अमरावती में महिला कांस्टेबल की हत्या: पति के अवैध संबंध ने ली जान, साजिश में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

🪓 हमले की साजिश और क्रूर हत्याकांड

अपमानित होकर लल्ला अगले दिन शाम को फिर अपने साथियों शिवम यादव, महेश यादव, भोला यादव, राजन मौर्य समेत अन्य के साथ होटल लौटा। सभी ने मिलकर अजित यादव पर लाठी, कुर्सी और डंडों से हमला किया। जब अजित भागने लगे, तो उन्हें पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया। होटल कर्मचारी कपिल यादव को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान अजित की मौत हो गई।

👮‍♂️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन नायगांव पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई लोकल ट्रेन में दिव्यांग कोच में अवैध यात्रा पर कार्रवाई, 50 महिलाएं पकड़ी गईं

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...