Nilesh Sambare Bhiwandi Loksabha 2024 : जनसेवा और विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य – निलेश सांबरे
Nilesh Sambare Bhiwandi Loksabha 2024 : सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले जिजाऊ पार्टी के संस्थापक निलेश सांबरे भिवंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है। निलेश सांबरे ने कहा कि राजनीति में हम लोग जनसेवा करने आये हैं ना की लोगों पर राज करने।
निलेश सांबरे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भी भिवंडी की जनता कष्टों से भरी जीवन जीने को मजबूर है। हम यहां मूलभूत सुविधाओं का विकास कर लोगों को मुफ़लिसी से सच्ची आज़ादी दिलायेगे। उन्होंने कहा हमारा कोई विरोधी नही है। हम समाज सेवा कर राजनीति में आए है ताकि मूलभूत नागरी सुविधाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में और अधिक कार्य कर सके।
उन्होंने दावा किया कि भिवंडी लोकसभा सीट पर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। सांबरे ने आश्वस्त किया कि दिल्ली पहुंचने के बाद वह पहला कार्य पाकिस्तानी जेलों में बंद मछुआरों की घर वापसी के लिए करेंगे।
जिजाऊ के संस्थापक ने कहा कि भिवंडी में रहने वाले लोगों के घर-घर तक पहुंच कर जिजाऊ के कार्यकर्ता पिछले 15 सालों से जनहित का कार्य कर रहे है। जिजाऊ विकास पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है लोगों की सेवा करना।
इसे भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची के साथ किया कई बार दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार