वसई-विरार
Nalasopara : ऑपरेशन नंन्हे फ़रिश्ते ने बिखेरी मुस्कान, नाबालिग परिजनों को सुपुर्द
नालासोपारा : ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत आरपीएफ नालासोपारा (Nalasopara) ने भटक रही एक 8 साल की बच्ची को उसके परिजनों तक पहुँचाने में सफलता हासिल की है|
घटना दीपावली के दिन की है जब आरपीएफ एएसआई महेंद्र कुमार यादव व कांस्टेबल संदीप कुमार के साथ नालासोपारा स्टेशन राउंड के दौरान एक नाबालिग बच्ची उम्र लगभग 08 वर्ष प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर समय 20.25 बजे अकेली भटकती मिली।
पूछताछ करने पर उसने परिजनों से बिछड़ जाने दी,बताया कि विरार स्टेशन पर मेरे पापा छूट गए है. नालासोपारा आरपीएफ टीम ने विरार स्टेशन मास्टर कार्यालय से संपर्क कर मामले की जानकारी विरार स्टेशन को दी,जिसके बाद बच्ची के परिजन नालासोपारा स्टेशन आकर आरपीएफ से सम्पर्क किया । इसके बाद ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के समक्ष बच्ची को उसके पिता पवन ओम प्रकाश वर्मा को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।