Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News Pahalgam Attack: ठाणे के तीन दोस्तों का अंतिम संस्कार, डोंबिवली बंद कर जताया विरोध
ठाणे - Thane Newsदेशमहाराष्ट्र

Pahalgam Attack: ठाणे के तीन दोस्तों का अंतिम संस्कार, डोंबिवली बंद कर जताया विरोध

Pahalgam Attack: ठाणे के तीन दोस्तों का अंतिम संस्कार, डोंबिवली बंद कर जताया विरोध
Pahalgam Attack: ठाणे के तीन दोस्तों का अंतिम संस्कार, डोंबिवली बंद कर जताया विरोध

Pahalgam Attack News Thane: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गुरुवार को महाराष्ट्र के डोंबिवली शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान रहीं। मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में ठाणे जिले के डोंबिवली के रहने वाले तीन दोस्त संजय लेले (50), हेमंत जोशी (45) और अतुल मोने (43) की मौत हो गई।

इस हमले के विरोध में बंद के कारण शहर की वे सड़कें गुरुवार को सुनसान दिखीं जिन पर आम तौर पर भारी यातायात रहता है। अधिकतर ऑटो-रिक्शा, बसें और निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे तथा ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

ठाणे शहर की कुछ गलियों और सड़कों के कोनों पर लोगों के छोटे-छोटे समूह पहलगाम हमले पर बातचीत करते नजर आए। आतंकवादी हमले के विरोध में तथा पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार दोपहर से ही विभिन्न दुकानें, कार्यालय तथा स्थानीय बाजार बंद होने लगे। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों तथा नागरिक समूहों द्वारा समर्थित इस बंद का जनता ने स्वेच्छा से पालन किया।

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस आतंकवादी हमले के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि फिर से ऐसे हमले नहीं हों। ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि बंद अब तक शांतिपूर्ण रहा है।

 महाराष्ट्र लाए जाएंगे सभी 6 मृतकों के शव, फडणवीस ने दिए निर्देश

डोंबिवली में हुआ अंतिम संस्कार
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए डोंबिवली के तीन निवासियों का बुधवार शाम को अंतिम संस्कार हुआ, इसमें हजारों लोग शामिल हुए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भागशाला मैदान पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी नेता रवींद्र चव्हाण और शिवसेना के स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे।

पाकिस्तानी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकाें को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए और कई लोगों ने सभी पाकिस्तानी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की।

बता दें कि हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में महाराष्ट्र के कई पर्यटक फंसे हुए है। उन्हें वापस लाने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने वहां उसने मुलाकात कर सभी को सुरक्षित वापस ले जाने का आश्वासन दिया। इनमें से 75 पर्यटकों को विशेष उड़ान से वापस लाया गया।

Recent Posts

Related Articles

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...