Home देश Palghar: मुख्यमंत्री के पालघर दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क, सोमवार को भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
देशपालघर - Palghar Newsमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Palghar: मुख्यमंत्री के पालघर दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क, सोमवार को भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

Palghar

पालघर, 15 जून 2025 — महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रस्तावित मनोर दौरे को देखते हुए पालघर (Palghar) जिला प्रशासन ने सोमवार, 16 जून 2025 को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस बाबत जिल्हाधिकारी कार्यालय, पालघर की ओर से एक वाहतूक नियंत्रण अधिसूचना जारी की गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री का दौरा अति महत्त्वपूर्ण है और मनोर शहर की संकरी सड़कों और बाजार क्षेत्र में संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर कई वीवीआयपी, राजनेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में यातायात पर दबाव बढ़ सकता है।

अधिसूचना में बताया गया है कि हातनदी नाका से नांदगांव फाटा तक के मार्ग पर जड़-अवजड़ (भारी) वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, इस रोक से जीवनावश्यक सेवाएं जैसे पुलिस वाहन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, यात्री बसें तथा कार्यक्रम से संबंधित अधिकृत वाहन छूट में रहेंगे।

यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 तथा महाराष्ट्र शासन की अधिसूचना दिनांक 19/05/1990 के तहत जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिल्हादंडाधिकारी सुभाष भागडे द्वारा जारी इस अधिसूचना की प्रति जिला परिषद, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, तहसील कार्यालय और ग्राम पंचायतों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण में कोई चूक न हो।

(Metro City Samachar | पालघर से विशेष रिपोर्ट)

Mumbai Masjid Loudspeaker-Azaan News: मुंबई में मस्जिदों में लग रही हैं अज़ान नियंत्रित करने वाली मशीनें – मौलाना और समुदाय क्यों हुए एक्टिव?

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...