Home ताजा खबरें पालघर में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को लोक दरबार का आयोजन
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचारराजनीति

पालघर में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को लोक दरबार का आयोजन

प्रताप सरनाईक पालघर लोक दरबार में नागरिकों से संवाद करेंगे
प्रताप सरनाईक पालघर लोक दरबार में नागरिकों से संवाद करेंगे

विरार लोक दरबार: 11 सितंबर को परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक नागरिकों से सीधे मिलेंगे। सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहेंगे। नागरिकों से अपील है कि वे अपने तीन सेट शिकायत पत्र लेकर आएं ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके।

पालघर, 10 सितम्बर: पालघर जिले के नागरिकों के लिए एक अहम पहल के तहत परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में लोक दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक दरबार गुरुवार, 11 सितम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा।

लोक दरबार का आयोजन मा. महासभा हॉल, चौथी मंजिल, वसई विरार सिटी महानगरपालिका मुख्यालय भवन, विरार (पश्चिम), तालुका वसई, जिला पालघर में किया जाएगा।

  • मंत्री प्रत्यक्ष संवाद करेंगे

इस लोक दरबार में मंत्री प्रताप सरनाईक नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि “लोक दरबार का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं को प्रत्यक्ष सुना जाए और उनका त्वरित समाधान किया जाए।”

लोक दरबार में जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसका उद्देश्य है कि नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा सके।

मुंबई पुलिस ने हाई-सिक्योरिटी एरिया से चोरी हुई रायफल और 40 राउंड के मामले में दो भाइयों को तेलंगाना से पकड़ा

  • नागरिकों से अपील

वसई विरार सिटी महानगरपालिका आयुक्त मनोज़ कुमार सूर्यवंशी ने सभी नागरिकों से लोक दरबार में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

  • आवश्यक दस्तावेज

महानगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक नागरिक को अपनी समस्या से संबंधित दस्तावेजों की तीन प्रतियां साथ लानी होंगी। ताकि अधिकारियों के पास रिकॉर्ड रह सके और समाधान की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सके।

  • नागरिकों का सहयोग आवश्यक

नगरपालिका ने कहा कि लोक दरबार तभी सफल होगा जब नागरिक जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ इसमें सहभागी बनेंगे। लोक दरबार जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य शासन और नागरिकों के बीच की दूरी कम करना है। इससे न केवल त्वरित समाधान मिलेगा बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी।

11 सितम्बर का लोक दरबार पालघर जिले के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की पहल से जनता को अपने मुद्दे सीधे रखने का अवसर मिलेगा और जिला प्रशासन को भी नागरिकों की अपेक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिलेगा।

मुंबई आबकारी विभाग ने शराब मिलावट रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...