पालघरवसई-विरारविधानसभा चुनाव 2024

Palghar Loksabha Rajendra Gavit : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज़ोरदार झटका! पालघर सांसद राजेंद्र गावित के बीजेपी में शामिल

Palghar Loksabha Rajendra Gavit : भले ही शिवसेना का शिंदे गुट भाजपा का सहयोगी दल है, लेकिन भाजपा ने रणनीति बनाई कि सहयोगी दल में रहने के बजाय राजेंद्र गावित के साथ रहना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. उन्हें उप मख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, पालक मंत्री रवीन्द्र चव्हाण और पार्टी प्रवक्ता केशव उपाध्याय की मौजूदगी में मुंबई में भाजपा में शामिल कराया गया।

उन्हें पालघर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. सांसद गावित ने नाराजगी के बावजूद पहले ही अपने कार्यकर्ताओं को सावरा का काम करने का निर्देश दे दिया था. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सांसद गावित का धैर्य और महायुति से न टकराने का रवैया भाजपा को पसंद आया.

सांसद गावित को विश्वास में लेने के बाद पालघर लोकसभा क्षेत्र से हेमंत सावरा को उम्मीदवार बनाया गया। खासदार गावित की जरूरत केंद्र की राजनीति से ज्यादा राज्य की राजनीति में है.उन्होंने कैबिनेट में काम किया.इसलिए वे राज्य की राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को विश्वास में लेकर ही गावित को बीजेपी में शामिल कराया गया है. वहीं राजेंद्र गावित कहते हैं कि राजनीति में कुछ समझौते तो करने ही पड़ते हैं. मुझे फड़णवीस की बातों पर भरोसा है. इसलिए मैं घर लौट आया.

इसे भी पढ़ें: मदद करने पहुँची पुलिस पर प्राणघातक हमला,पुलिस गंभीर रूप से घायल

Show More

Related Articles

Back to top button