वसई-विरार
Palghar : गांजा बेचने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Palghar : गांजा विक्री करने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गांजा विक्री करने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,माधव नगर,सातीवली वसई पूर्व क्षेत्र से रब्बानी रफीक खाटीक (39 ) को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 किलो वजन गांजा (कीमत- 40,000 रुपये ) बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि वालीव थाने में केस दर्ज किया गया है।
पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत बिलाल पाडा नाका इलाके से मैदुल स्माइल शेख (35) के पास से 900 ग्राम वजन गाँजा (कीमत- 9,000 रुपये ) जप्त किया गया है। आरोपी शेख को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह विरार पुलिस ने फुलपाड़ा क्षेत्र से आरोपी लक्ष्मी गंगाराम चौधरी (45) से 670 ग्राम वजन गांजा (कीमत- 15,000 रुपये ) जप्त किया है। तीनो मामले की जांच पुलिस कर रही है।