Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Palghar : जव्हार में दो एसटी बस टकराईं, 25 यात्री घायल
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्र

Palghar : जव्हार में दो एसटी बस टकराईं, 25 यात्री घायल

मुंबई। पालघर (Palghar) जिले के जव्हार में जव्हार-सिलवासा मार्ग पर जयसागर बांध के पास सोमवार को सुबह दो एसटी महामंडल (राज्य परिवहन महामंडल) की बस आपस में टकरा गईं। इस घटना में 25 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पतंगशाह कुटीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह नासिक से सिलवासा जा रही एसटी बस और जलगांव से सिलवासा जा रही एसटी बस आमने-सामने टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि एसटी की दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में संयोग से किसी की जान नहीं गई, बल्कि 25 लोग घायल हुए हैं। जव्हार पुलिस मौके स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया है।

घटनास्थल पर दोनों बसों को हटाने और अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों बसों में सवार यात्रियों की संख्या का पता अब तक नहीं चल सका है। घायलों को तत्काल जव्हार के पतंगशाह कुटीर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...