पालघर: पालघर जिले के हजारों नागरिकों के लिए राहत की खबर! लंबे समय से मांगी जा रही वीकली Vasai से Velankanni (चेन्नई के रास्ते) ट्रेन सेवा के लिए अब पश्चिम रेलवे व रेलवे मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
लोकसभा सांसद डॉ. हेमंत सवरा की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन ने पालघर एवं वसई के यात्रियों के हित में यह ऐतिहासिक फैसला किया। इसका सबसे ज्यादा फायदा ईसाई समुदाय, वेलंकन्नी के श्रद्धालु और तमिलनाडु जाने वाले आम यात्रियों को होगा।
डॉ. सवरा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा—
“मैं पश्चिम रेलवे प्रबंधन का आभार प्रकट करता हूं और मेरे मित्र @AshwiniVaishnaw जी को विशेष धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी मांग पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की। इससे पालघर जिले के आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”
I would like to extend my gratitude to Western Railway management and special thanks to my friend @AshwiniVaishnaw ji for considering my request and taking quick action for the welfare of Palghar District people. https://t.co/mnNUgFVI7C pic.twitter.com/bkumdgd2UN
— Dr. Hemant Savara (@drhemantsavara) July 31, 2025
ज्ञात रहे कि अभी तक केवल सीमित दिनों (बुधवार व शुक्रवार) को ही विशेष ट्रेन संख्या 01115 चलती थी। आए दिन होने वाली यात्रियों की दिक्कत और धार्मिक पर्यटन की निरंतर आवश्यकता को देखते हुए सांसद ने यह मांग उठाई थी। अब साप्ताहिक ट्रेन नियमित रूप से चलेगी, जिससे हजारों लोगों की यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी।
यह निर्णय न केवल सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था व पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी।
मुख्य बिंदु (Highlights):
-
पालघर सांसद की मांग पर Vasai-Velankanni वीकली ट्रेन सेवा को स्वीकृति।
-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम रेलवे प्रशासन का आभार।
-
पालघर-वसई के लोगों को यात्रा में मिलेगी सुविधा।
-
धार्मिक पर्यटन, विशेष वर्गों और तमिलनाडु जाने वालों के लिए बड़ी राहत।
पालघर के निवासियों को अब आसान, सस्ती और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी। सांसद, सरकार व रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने जनता का विश्वास फिर मजबूत किया है।