Home ताजा खबरें धर्मांतरण के विरोध में पुणे में निकला निषेध मोर्चा, श्रद्धा को दी गई श्रद्धांजलि
ताजा खबरेंपुणेमुख्य समाचार

धर्मांतरण के विरोध में पुणे में निकला निषेध मोर्चा, श्रद्धा को दी गई श्रद्धांजलि

STOP Conversion मोर्चा पुणे 2025”

पुणे में धर्मांतरण के विरोध में जोरदार मोर्चा निकाला गया। ऋतुजा राजे की मौत के विरोध में हज़ारों लोगों ने भाग लिया। लोगों की मांग है की जबरन धर्मांतरण पर सख्त कानून लागू हो।

📍पुणे | 8 जुलाई 2025: धर्मांतरण के विरोध में आज पुणे में एक जोरदार निषेध मोर्चा निकाला गया। यह मोर्चा सांगली शहर की शक्ती ऋतुजा सुकुमार राजे की मृत्यु के विरोध में आयोजित किया गया, जिन्होंने कथित रूप से ‘ख्रिश्चन धर्मांतरण’ के दबाव में आकर सात माह की गर्भवती स्थिति में आत्महत्या कर ली थी।

“प्राण सोडला पण धर्म नाही सोडला” – इस नारे के साथ हज़ारों हिन्दू समाज के लोगों ने टिळक रोड से लेकर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर स्मारक तक जोरदार मार्च निकाला।

इस मोर्चे में प्रमुख रूप से आमदार मा. गोपीचंद पडळकर, हिंदू जनजागृति प्रमुख मा. धीरजजी पाथे, और कीर्तनकार ह.भ.प. संग्रामबापू भंडारे उपस्थित रहे।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ‘धर्मांतरण बंदी कायदा’ महाराष्ट्र में तुरंत लागू किया जाए और जबरन धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कड़ी सज़ा दी जाए।

🔴 “STOP CONVERSION” का संदेश

मोर्चे में युवाओं और महिलाओं ने ‘STOP CONVERSION’ के बैनर लेकर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि संपूर्ण हिन्दू समाज को एकत्रित होकर धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठानी होगी।

मीरा-भायंदर में मराठी मार्च पर रोक, मनसे ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाकर मार्च जारी रखने की चेतावनी दी

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...