Home ताजा खबरें राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप पर भड़के एकनाथ शिंदे,बोले “राहुल गांधी साबित करें या माफी मांगे”
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप पर भड़के एकनाथ शिंदे,बोले “राहुल गांधी साबित करें या माफी मांगे”

राहुल गांधी वोट चोरी बयान पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी वोट चोरी बयान पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा “वोट चोरी” के आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिंदे ने कहा कि ऐसे बेबुनियाद आरोप जनता और लोकतंत्र का अपमान हैं। उन्होंने राहुल से या तो सबूत पेश करने या कोर्ट-चुनाव आयोग का रुख करने को कहा है।

मुंबई, 10 अगस्त: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कहा कि कर्नाटक समेत कई राज्यों में पिछले चुनावों के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से “वोट चोरी” हुई है। उन्होंने इसे “लोकतंत्र पर एटम बम” बताते हुए कहा कि देश की जनता से उनका वोट छीना गया है। राहुल ने दावा किया कि वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी की गई, जिससे चुनावों का नतीजा प्रभावित हुआ। उनका यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस लगातार यह आरोप लगा रही है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए।

  • शिंदे का पलटवार – ‘ऐसे झूठे आरोप जनता का अपमान हैं’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के आरोपों को “बेबुनियाद” और “जनता का अपमान” बताया। उन्होंने कहा कि यह वही जनता है जिसने महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन) को चुना है। शिंदे ने कहा, “अगर राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत हैं, तो उन्हें कोर्ट या चुनाव आयोग में पेश करना चाहिए। केवल मीडिया के सामने आरोप लगाना एक गैर-जिम्मेदाराना हरकत है।” शिंदे ने विपक्ष पर “हारे हुए खिलाड़ी” जैसा व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

मुंबई में कार की छत से कबूतरों को दाना खिलाना पड़ा महंगा, व्यक्ति पर केस दर्ज

  • चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया – ‘पुराने मुद्दे फिर से उठाए जा रहे हैं’

राहुल गांधी के बयानों के बाद चुनाव आयोग ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उनके दावों को लेकर गंभीर है, लेकिन राहुल को चाहिए कि वह मतदाता सूची की गड़बड़ियों से जुड़े नामों और सबूतों के साथ एक हस्ताक्षरित घोषणा पत्र दे ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए कई आरोप पहले ही सुप्रीम कोर्ट में निपट चुके हैं। वहीं, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने भी राहुल से सबूत पेश करने की अपील की है।

  • राजनीतिक बयानबाज़ी या गंभीर मुद्दा? जनता में भ्रम की स्थिति

इस पूरे घटनाक्रम ने आम लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर कांग्रेस “चुनाव चोरी” का आरोप लगाकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की साख पर सवाल उठा रही है, वहीं सरकार इसे जनता का अपमान बता रही है। क्या यह विपक्ष की रणनीति है या सच में कोई बड़ी गड़बड़ी हुई है? यह जांच और पारदर्शिता से ही सामने आएगा। मगर इतना तय है कि देश की चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा बनाए रखने के लिए सभी पक्षों को तथ्यों के साथ बोलना ज़रूरी है, वरना यह लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर सकता है।

मुंबई कुरार थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से पिता-बेटे की दर्दनाक मौत

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...