Home देश Raj Thackeray on Fatwah : राज ठाकरे ने निकाला फतवा.. ‘वोट जिहाद’ के खिलाफ राज ठाकरे आक्रामक
देशमनोरंजनमराठी न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar Newsविधानसभा चुनाव 2024

Raj Thackeray on Fatwah : राज ठाकरे ने निकाला फतवा.. ‘वोट जिहाद’ के खिलाफ राज ठाकरे आक्रामक

Raj Thackeray on Fatwah

राज ठाकरे ने निकाला फतवा.. (Raj Thackeray on Fatwah)  हिंदू समाज मतदाताओं को कहा,” बीजेपी, शिंदे सेना और अजित गुट के उम्मीदवारों के लिए जमकर मतदान करें.”

राज ठाकरे ने पुणे में बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा.”आज मुस्लिम मोहल्ला और मस्जिदों से फतवे निकल रहे हैं कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को सभी मुस्लिम समाज मदद करें, मतदान करें। कई मुसलमान है जो समझदार हैं, जिनके पास दिमाग है वह इनकी (मौलनाओं) राह पर नहीं चलेंगे। उनको समझ में आ रहा है कि क्या सियासत हो रही है। आज चुनाव है तो आप फतवे निकल रहे हैं..

Raj Thackeray on Fatwah

आखिर आपने मुस्लिम समाज को क्या समझ कर रखा है? क्या ये आपके घर की भेड़-बकरियां हैं? उनको(मुसलमानों) भी समझ में आ रहा है कि यह क्या हो रहा है और कौन हमारा इस्तेमाल करके ले रहा है। लेकिन देखिए, चुनाव के दौरान फतवे निकाले जा रहे हैं कि कांग्रेस को मतदान करिए, उद्धव ठाकरे को वोट दीजिए..

Raj Thackeray on Fatwah

अगर मस्जिदों से यह मौलवी इस तरह फतवे निकल रहे हैं कि इन्हें मतदान करिए तो राज ठाकरे आज फतवा निकल रहा है..मेरे तमाम हिंदू भाइयों, बहनों और माताओ, मुरलीधर मोहोले हो या बीजेपी, शिंदे सेना और अजित पवार गुट के उम्मीदवारों को जमकर मतदान करिए। यह जो कई लोगों की हलचल चल रही है कि कांग्रेस को मतदान करने के लिए… यह क्यों हो रहा है क्योंकि पिछले 10 सालों से ये लोग( कट्टरपंथी) अपना सिर ऊपर नहीं निकाल पा रहें हैं।

Amit Shah at Vasai : भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की वसई में प्रचार सभा

Recent Posts

Related Articles

Share to...