Home उत्तर प्रदेश हनीमून बना खून का सफर: Raja Raghuvanshi Murder Case में पत्नी सोनम बोली- मैं हत्यारिन नहीं, खुद हूं पीड़िता”
उत्तर प्रदेशक्राइमदेश

हनीमून बना खून का सफर: Raja Raghuvanshi Murder Case में पत्नी सोनम बोली- मैं हत्यारिन नहीं, खुद हूं पीड़िता”

Raja Raghuvanshi Murder Case

भोपाल/शिलांगराजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में अब तक का सबसे बड़ा मोड़ सामने आया है। इस सनसनीखेज मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, जो दो सप्ताह से लापता थी, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम ने खुद को आरोपी नहीं, बल्कि इस हत्याकांड की पीड़िता बताया है। उसका दावा है कि उसका अपहरण हुआ था और उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया था।

राजा और सोनम इंदौर से हनीमून के लिए पूर्वोत्तर भारत गए थे। लेकिन 2 जून को मेघालय की एक घाटी से राजा की लाश बरामद हुई, जबकि सोनम लापता थी। अब सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मेघालय पुलिस प्रमुख आई. नोंगरांग ने पीटीआई से पुष्टि करते हुए बताया कि सोनम ने आत्मसमर्पण के दौरान अपहरण का दावा किया और खुद को निर्दोष बताया। इस मामले में सोनम के अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें इंदौर के रहने वाले राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत शामिल हैं, जबकि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पकड़ा गया।

इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार-सोमवार की रात इन तीनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अभी इस पूरे हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है। वहीं सोनम का यह दावा कि वह हत्यारिन नहीं बल्कि शिकार है, इस केस को और भी पेचीदा बना रहा है।

क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी या सच में सोनम निर्दोष है? अब सारी नजरें पुलिस जांच पर टिकी हैं।

Raigad Maharashtra: रायगढ़ में मानसून पर्यटन बना जानलेवा, नदी में डूबा रत्नागिरी का युवक

Recent Posts

Related Articles

Bhiwandi Triple Talaq Case Over Bullet Motorcycle Dowry
ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्र

भिवंडी में दहेज में Bullet मोटरसाइकिल न देने पर Triple Talaq, पति और ससुरालवालों पर मामला दर्ज

भिवंडी। केंद्र सरकार द्वारा 2019 में तत्काल ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाने...

Share to...