Ram Katha : रामकथा यज्ञ, पूर्णाहुति में विशाल भंडारा
नालासोपारा में ऐतिहासिक रामकथा (Ram Katha) संपन्न,कलश यात्रा से लेकर,कथा और पूर्णाहुति, भंडारे में लोगों का अभूतपूर्व सहयोग
नालासोपारा: जय माँ विन्ध्यवासिनी सेवा संस्था के तत्वावधान में नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क में आयोजित नौदिवसीय ऐतिहासिक श्री राम कथा यज्ञ पूर्णाहुति और विशाल भंडारा के साथ संपन्न हुई।
विश्व कल्याण हेतु नालासोपारा की पावन धरा पर आयोजित नौदिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ की बीते 11 अक्टूबर को विशाल कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई। नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क गार्डन में आयोजित जहां पर परम पूज्य गुरु पंडित बाल कृष्ण दास मानस रसिक के मुखारविंद से भाविकों ने नौ दिनों तक भगवान की लीलाओं और कथा रस का पान किया।
परम पूज्य गुरु जी की ओजपूर्ण वाणी में भगवान की भिन्न-भिन्न लीलाओं का बेहद ही सुंदर तरीके से वर्णन सुनकर श्रोता भाव-विभोर होते दिखे। कथा श्रवण के दौरान लोग सुध-बुध खोकर भगवान के चरणों में शीश नवाते हुए भाव विभोर होकर नाचने गाने लगते थे।
9 दिनों तक चली इस कथा में प्रथम दिवस से ही श्रद्धालुओं और व्यवस्थापन कार्य देख रहे लोगों के लिए प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग हर रोज प्रसाद वितरण किया गया। रामकथा के नौवें दिन भव्य तरीके से यज्ञ आहुति दी गई. इस महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें आयु के हर वर्ग के लोग समाज के हर तबके के लोग महिला पुरुष बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने बेहद ही जोशो खरोश के साथ अपनी सहभागिता दर्शाई।
श्री राम कथा के 9 दिनों तक शहर के तमाम वरिष्ठ नेता, अधिकारी गण, पत्रकार, वरिष्ठ जन और उनके साथ भारी संख्या में महिला शक्ति ने भरपूर समय देकर कथा रसपान किया .इस मौके पर कथा आयोजन से लेकर समापन तक लोगों ने तन-मन-धन से अपना सहयोग किया जिसको लेकर संस्था और आयोजक मंडल ने लोगों का आभार प्रकट किया और लोगों को शुभकामनाएं दी।
जय मां विंध्यवासिनी सेवा संस्था के तत्वावधान में श्री राम कथा के इस भव्य आयोजन में आयोजक मंडल की ओर से संस्था अध्यक्ष राजेश तिवारी,जनसेवा संस्था अध्यक्ष दिवाकर शुक्ला राजू, विनोद तिवारी,बीजेपी नेता शिवकुमार शुक्ला,नरेंद्र दुबे,देवेंद्र दुबे, गोविंद पांडेय,अनुराग दुबे,सुलेश शुक्ला,राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी सहित महिला मंडल, मीडिया बंधु और कानूनी सलाहकार टीम सहित आम जनमानस का योगदान सराहनीय रहा। जिसके लिए आयोजक मंडल ने सभी का आभार प्रकट किया है।