Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Vasai : रिक्शा चोर गिरफ्तार,मुंबई से वसई आकर दिया चोरी को अंजाम
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai : रिक्शा चोर गिरफ्तार,मुंबई से वसई आकर दिया चोरी को अंजाम

वसई। एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत माणिकपुर (Vasai) पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने ऑटो रिक्शा चोरी करने के मामले में 2 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बीते 17 जुलाई को पीड़ित कैलास गायकवाड़ (Vasai) का ऑटो रिक्शा चोरी हो गया।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के ऊपर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी।

vasai

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की मानिकपुर पुलिस (Vasai) की क्राइम डिटेक्शन टीम ने तकनीकि जांच और अन्य विश्वस्त सूचना के आधार पर जाँच करते हुए  मो. जाफर मोईन शेख, मो.सईद रईस शेख नामक दो लोगों को गिफ्तार किया।ये दोनों आरोपी मुंबई के खेरवाडी मुंबई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया था.

Vasai Virar : वसई में चोरी के 187 लैपटॉप बरामद, 3 गिरफ़्तार

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर इनके पास से चोरी किया हुआ दो ऑटो रिक्शा बरामद किया है,जिसकी कीमत 80 हजार आंकी गयी है, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ऐसी चोरियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को अच्छी सफलता हासिल हुई है.

Recent Posts

Related Articles

Share to...