RPF : नालासोपारा स्टेशन पर उतर गया बच्चा, ट्रेन बढ़ गयी आगे, फिर ..
RPF ने परिवार से बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाया
नालासोपारा : गत 2 अक्टूबर को नालासोपारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक नाबालिग बच्चा मिला। बच्चे की पहचान सलमान (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई, जो अपनी मां के साथ बांद्रा से आ रहा था और ट्रेन से उतरते समय भीड़ होने से बच्चे की मां और साथ वाले उतर नहीं पाए और बच्चा परिवार से बिछड़ गया।
इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी गई। आरपीएफ ने विरार स्टेशन से समन्वय कर बच्चे के परिजनों को नालासोपारा पोस्ट पर आने के लिए कहा। परिजनों की पहचान शाहीन शाह के रूप में हुई, जो कलंबोली कॉलोनी, नई मुंबई के रहने वाले हैं।
आरपीएफ की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह नालासोपारा स्टेशन पर उतर नहीं पाए और उनका बच्चा स्टेशन पर उतर गया। इसके बाद वह विरार स्टेशन पहुँच गए। आरपीएफ ने एसएस/एनसीपी, आरपीएफ और जीआरपी के समक्ष बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया।
आरपीएफ की सतर्कता के चलते एक बच्चा उसके परिवार से मिल पाया, इस कार्रवाई की चहुंओर तारीफ हो रही है.
Charas seized : वसई-विरार में आ रही 86 लाख की चरस बरामद, तीन गिरफ़्तार