महाराष्ट्रमुंबईराज्य

Maharashtra News | शिवसेना सांसद Rahul Shewale पर बलात्कार का आरोप!

शिवसेना नेता रघुनाथ कुचिक पर हाल ही में रेप का आरोप लगा है, जबकि यह मामला अभी भी लंबित है। वहीं एक महिला ने शिवसेना के दूसरे सांसद ( Rahul Shewale) पर रेप का आरोप लगाया है।

2019 Lok Sabha elections: Mumbai MP Rahul Shewale talks about his  performance - Hindustan Times

पीड़िता ने मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद राहुल शेवाले (Shivsena Rahul Shewale) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिवसेना नेता और सांसद Rahul Shewale ने आरोपों से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें : Raj Thackeray की औरंगाबाद सभा को मिली सशर्त इजाजत! 

मेरी छवि खराब करने का साज़िश

Rahul Shewale ने कहा, “एक महिला ने मेरे खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, यह शिकायत पूरी तरह निराधार है, रिपोर्ट का उद्देश्य सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में मेरी छवि खराब करना है।”

Rahul Shewale ने आगे कहा, “मुझे मुंबई पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है,  मुझे विश्वास है कि पुलिस और न्यायपालिका इस संबंध में सही फैसला करेगी, मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए किसी भी जांच के लिए तैयार हूं, मैं जल्द ही इस शिकायत के पीछे के लोगो का पर्दाफाश करूंगा।”

यह भी पढ़ें : 17min में फुल चार्ज होने वाले OnePlus फोन पर हजारों की छूट और कैशबैक, कंपनी ने की घोषणा

Click For Live Updates!

Show More

Related Articles

Back to top button