Shri Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें वायरल, गर्भगृह के बाहर फर्श पर की जा रही खूबसूरत नक्काशी
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं। वायरल हो रहे इस तस्वीर में फर्श पर खूबसूरत नक्काशी होती दिख रही है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समय समय पर भक्तों के लिए राम मंदिर की तस्वीरें जारी करता है. एक बार फिर अयोध्या की तीन तस्वीरें जारी होने से राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की नई तस्वीरें आईं सामने, दीवारों पर उकेरी जा रही हैं सुंदर नक्काशी
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है. अगले साल 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस बीच, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने भक्तों के लिए तस्वीरें जारी की हैं. तस्वीरों में राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर की नक्काशी दिखाई गई है. कर्मचारी मुस्तैदी के साथ काम में जुटे हुए हैं. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का काम हर दिन बढ़ रहा है.
राम मंदिर की नई तस्वीरें आईं सामने
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समय समय पर निर्माण कार्य की जानकारी साझा करता रहा है. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर की तीन नई तस्वीरें शेयर की गई हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है. सभी घाटों को निखारने का काम चल रहा है. करीब चालीस कुंडों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुसज्जित कर लिया जाएगा. 22 जनवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे.
अगले साल है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब पांच लाख श्रद्धालु शिरकत कर सकते हैं. इस साल अक्टूबर के अंत तक मंदिर का प्रथम तल पूरा होने की संभावना है. विदेश में रहनेवाले रामभक्तों को अंशदान करने का रास्ता साफ हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का एफसीआरए लाइसेंस को गृह मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है. 11 हजार रुपए का पहला चंदा अमेरिका से आ भी गया है. बैंक अकाउंट नहीं होने की वजह से अप्रवासी भारतीय राम मंदिर निर्माण में अंशदान नहीं कर पा रहे थे.