Home ताजा खबरें दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के खिलाफ मुंबई में जोरदार विरोध
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के खिलाफ मुंबई में जोरदार विरोध

मुंबई में आवारा कुत्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आदेश पर विरोध
मुंबई में आवारा कुत्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आदेश पर विरोध

दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुंबई में आज़ाद मैदान सहित कई स्थानों पर पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर आवाज़ बुलंद की।

मुंबई,15अगस्त: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को आठ हफ्तों में शेल्टर में स्थानांतरित करने के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई के आज़ाद मैदान में बड़ी संख्या में पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस आदेश को अव्यावहारिक और अमानवीय बताया।

  • “जानवरों को भी जीने का अधिकार”

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिन पर लिखा था – “Animals Have Right to Live”। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कार्यकर्ता कहते दिखा, “जहां अपराधी खुले घूम रहे हैं, वहीं बेजुबान जानवरों को कैद किया जा रहा है। यह कैसा न्याय है?”

  • वैकल्पिक समाधान का सुझाव

कार्यकर्ताओं ने मांग की कि कोर्ट इस समस्या का समाधान वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण से करे। उन्होंने व्यापक स्तर पर नसबंदी (ABC Programme), टीकाकरण और जनजागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम, कई गाड़ियों के खराब होने से अफरा-तफरी

  • दिल्ली में कार्रवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम (DMC) अब तक 100 से अधिक आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेज चुका है। 20 एनिमल बर्थ कंट्रोल केंद्रों को अस्थायी आश्रयगृह में बदला गया है। बाहरी दिल्ली में 85 एकड़ जमीन स्थायी शेल्टर के लिए चिन्हित की गई है।

  • कोर्ट की चिंता – बढ़ते रेबीज मामले

न्यायमूर्ति जे.बी. पारडीवाला और आर. महादेवन की पीठ ने कहा कि आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों में रेबीज संक्रमण के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। कोर्ट ने आदेश दिया कि कुत्तों को आठ हफ्तों में उचित देखभाल के साथ शेल्टर में भेजा जाए।

गायमुख घाट पर डामरीकरण कार्य टला, भारी बारिश के कारण अधिसूचना रद्द, ट्रैफिक पूर्ववत बहाल

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...