Home उत्तर प्रदेश Suicide Attempt : आत्महत्या पर उतारू युवक के जल पुलिस ने बचाये प्राण
उत्तर प्रदेश

Suicide Attempt : आत्महत्या पर उतारू युवक के जल पुलिस ने बचाये प्राण

Suicide Attempt

अयोध्या : अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी अवध धाम में सरयू स्नान घाट पर सरयू नदी में अचानक एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी और अपनी जान देने का प्रयास (Suicide Attempt) किया।

ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस की टीम ने तत्परता से युवक को बचाने में जुट गयी. जल पुलिस के तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद विजय मांझी पुलिस मित्र के नीरज तिवारी ने जैसे ही व्यक्ति को नदी में कूदते देखा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम को युवक के प्राणों की रक्षा करने में सफलता मिल गयी.

पूछताछ में युवक ने अपना नाम अखिलेश कुमार बरनवाल पुत्र अरविंद कुमार बरनवाल, निवासी दयानंद नगर, निकट पीपल चौराहा जनपद गोंडा बताया। पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन द्वारा सूचना देकर उनके भाई को सुपुर्द किया। इस कार्य से स्थानीय लोगों ने व उनके परिजनों ने जल पुलिस की काफी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Digvijaya Singh : ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण नहीं मिलने पर छलका Digvijaya Singh का दर्द

Related Articles

Share to...