क्राइम
Thane Grounder : घोड़बंदर रोड पर गायमुख खाड़ी में 1अज्ञात का शव बरामद
लावारिश हालत में शव बरामद,पुलिस मामले की जांच में जुटी
ठाणे के घोड़बंदर रोड (Thane Grounder) पर गायमुख खाड़ी में से एक अज्ञात शख्स का शव बरामद,शव की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कासारवडवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया 40 से 45 वर्षीय शख्स का शव है,जो डीकंपोज़ हालत में मिला,शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच ने जुट गई,शव को फायर ब्रिगेड की मदद से खाड़ी में से बाहर निकाला गया.
AIU : नाइजीरियन महिला 2 करोड़ के ड्रग्स के साथ मुंबई में गिरफ्तार, इसके भी नालासोपारा से जुड़े हैं तार