महाराष्ट्रदेश

Brake Fail : पिकनिक पर निकली बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर ने बचाई 34 छात्रों की जान

पुणे। बारामती क्षेत्र के मोर गांव से एक निजी स्कूल के 34 छात्र अपनी बस द्वारा पिकनिक पर जा रहे थे की पुणे के भोर क्षेत्र की एक चौपाटी इलाके में बस के ब्रेक एकाएक फेल (Brake Fail) हो गए। उसी दौरान ड्राइवर ने अपनी सजगता और सहजता से बड़े हादसे को डाल दिया।

बस के ब्रेक फेल होते ही ड्राइवर ने सड़क पर चल रहे लोगों को चिल्लाकर चेतावनी दी कि बस का ब्रेक फेल हो गया है, और वह चलती बस से कूद गया और पास पड़े पत्थरों को पहिए के नीचे डाल कर उसे रोक दिया। बस छात्रों को वरणघाट के रास्ते रायगढ़ किले की यात्रा के लिए ले जा रहे थी।

पुलिस पहुंची मौके पर

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन चालक व विद्यार्थियों की सार संभाल ली। वहा लगे जाम को भी हटाया। मैकेनिक की जांच के दौरान जानकारी हुई कि एयर पाइप फटने के कारण बस का ब्रेक फेल हो गया था।

Tunisha Sharma Suicide Case : शीजान खान को आज भी नहीं मिली जमानत

Show More

Related Articles

Back to top button