उत्तर प्रदेश

Auraiya : यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से जिलाधिकारी ने की मुलाकात, जाना हालचाल

Auraiya : यूक्रेन से लौट कर आए जनपद के छात्र दिव्यांशू शेखर पुत्र हरीश कुमार त्रिपाठी से जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार को मुलाकात करते हुए कुशलक्षेम जाना।

यूक्रेन से लौट कर आए जनपद के छात्र दिव्यांशू शेखर पुत्र हरीश कुमार त्रिपाठी से जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार को मुलाकात करते हुए कुशलक्षेम जाना। जिलाधिकारी तिलक नगर स्थित छात्र के घर पहुंचे और उसके माता-पिता से भी बातचीत की।

छात्र दिव्यांशु शेखर ने बताया कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे लेकिन रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध शुरू हो जाने के कारण वो 27 फरवरी को लौट कर अपने घर आ गए थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि औरैया के 12 छात्र-छात्राएं संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे थे जोकि अब सभी छात्र सकुशल अपने घर वापस आ चुके हैं। इस दौरान एसडीएम औरैया मनोज कुमार सिंह व तहसीलदार मौजूद रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button