Home देश Mumbai Corona update: महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: 77 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या 607 हुई
देशमहाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुंबई - Mumbai News

Mumbai Corona update: महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: 77 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या 607 हुई

Mumbai Corona update

मुंबई, 8 जून 2025 — महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक 16,750 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 1,439 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अकेले मुंबई से 665 मामले सामने आए हैं।

शनिवार को राज्यभर में कोरोना के 77 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से मुंबई से 25, पुणे से 39, नवी मुंबई से 4, कोल्हापुर से 6 और नागपुर से 1 नया मामला सामने आया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आज 814 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए। राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 607 रह गई है।

जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्तरीय कोविड-19 समीक्षा बैठक में सभी संभागीय, जिला और नगरपालिका अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर श्वसन रोग (SARI) के मरीजों की नियमित निगरानी की जाए। ILI के कम से कम 5% और सभी SARI मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य की गई है।

इसके अलावा, सभी पॉजिटिव सैंपल को Whole Genome Sequencing के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और नगर निगम क्षेत्रों के तहत आने वाले सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को कोविड टेस्टिंग और इलाज की सुविधाओं से लैस और अपडेट रखने के आदेश दिए गए हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों और कई देशों में भी कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकार ने नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्कता और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

Murder: मुंबई में पारिवारिक विवाद बना जानलेवा: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...