वसई-विरार

Vasai-Virar : आरपीएफ जवान की सतर्कता से यात्री की बच गई जान

Vasai-Virar : पालघर की वसई रेलवे स्टेशन की रेल पुलिस की सतर्कता से एक व्यक्ति की जान बच गई है

पालघर की वसई रेलवे स्टेशन की रेल पुलिस की सतर्कता से एक व्यक्ति की जान बच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक यात्री चलती फ़ास्ट ट्रेन में दौड़कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

लेकिन वह चढ़ नहीं पाया और उसका पैर फिसल गया। जिससे वह प्लेटफॉर्म पर जा गिरा। नीचे गिरे व्यक्ति पर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के जवान की नजर पड़ी। और जवान ने दौड़कर उसकी जान बचाई।

चलती ट्रेन के बीच यदि आरपीएफ का जवान यात्री को खींचकर प्लेटफॉर्म से दूर नहीं करता तो वह पटरी के नीचे चला जाता। जिससे उनके प्राण संकट में पड़ सकते थे।

Show More

Related Articles

Back to top button