क्राइमवसई-विरार

Theft : दोस्त के घर चोरी करके खरीदा ऐशो आराम का सामान, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार

नालासोपारा : नया घर लेने की इच्छा है, यह बात अपनी दोस्त को बताया। दोस्त ने दोस्त को दगा दिया और अपने नाबालिग दोस्त को साथ मिलाकर अपनी दोस्त के घर में लाखों की चोरी (Theft) कर डाली। नालासोपारा की अचोले पुलिस ने इस मामले में बेहद कौशल्य पूर्वक जांच करते हुए आरोपी युवती और उसके नाबालिग मित्र को गिरफ्तार किया है।

वसई पूर्व के एवर शाइन सिटी रश्मि गार्डन इमारत में रहने वाली दिव्या पटेल (35) के घर 7 से 13 नवम्बर के बीच अलमारी में रखे 8 लाख 36 हजार कैश और 4 तोले सोना सहित कुल 9 लाख 36 हजार मूल्य का समान चोरों ने चुरा लिया।

मामले की सूचना पर परिवार वालों ने अचोले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने तमाम तरीके से मामले की जांच की, 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन मामले का खुलासा नहीं कर पाए। इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग के लोगों से पूछताछ की लेकिन फिर भी कोई लीड नहीं मिल रही थी।

अंत में पुलिस ने पीड़ित परिवार के एक बात पर गौर किया तो पाया कि इस परिवार ने हर्षिता गुप्ता (२३) नाम की लड़की से यह बात बताई थी कि वो लोग एक नया घर खरीदने जा रहे हैं। बस इसी बात को आधार बनाकर पुलिस ने जांच की दिशा को आगे बढ़ाया।

पुलिस ने हर्षिता गुप्ता को बुलाकर उसे जांच पड़ताल की तो पाया कि हर्षिता लगातार अपनी बातें बदल रही है हर बार नया बयान दे रही है। पुलिस ने जब इस पर विस्तार से पूछताछ की तो लड़की ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बताया की आरोपी हर्षिता गुप्ता ने अपनी दोस्त के घर में लाखों की चोरी करने के बाद चोरी की हुई रकम से बाइक फर्नीचर फ्रिज आईफोन जैसे महंगी महंगी चीज है खरीदी थी पुलिस ने फिलहाल उनके पास मौजूद ₹430000 कैश बरामद किया है और साथ ही ₹730000 का सामान बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हर्षिता गुप्ता को वसई न्यायालय में हाजिर किया जहां पर उसे 3 दिनों की पुलिस कस्टडी दी गई है और नाबालिक युवकों भिवंडी के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है.

Prostitution : गंदा है पर धंधा हैं की तर्ज़ पर नालासोपारा बीच पर हो रहा था देह व्यापर, पड़ी पुलिस की रेड

 

Show More

Related Articles

Back to top button