क्राइमवसई-विरार

Suicide : वसई में दो लोगों ने की आत्महत्या

मुंबई : पालघर जिले के वसई शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर एक नाबालिग समेत दो लोगो ने फाँसी (Suicide ) लगाकर आत्महत्या कर ली। उपरोक्त दोनों घटनाओं में वसई की वालीव और नायगांव पुलिस स्टेशन ने सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जांच-पड़ताल  कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसई विरार शहर के नायगांव पूर्व क्षेत्र के जुंचद्र क रहने वाला सागर मदनलाल जायसवाल, उम्र-37 वर्ष पिछले कुछ महीनों से मानसिक असंतुलन के दौर से गुजर रहा था, इसी कारण से सागर ने प्लॉट नंबर 104, साईद्वारिका इमारत ,जुंचद्र गाँव, नायगांव पूर्व में अपने घर की रसोई में नायलोन की रस्सी के सहारे घर के अंदर आत्महत्या (Suicide ) कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नायगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसी तरह की दूसरी घटना में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने घर सनशाइन ग्रीन पार्क, फादरवाड़ी वसई पूर्व में घर में लगे पंखे में  फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। उपरोक्त दोनों मामलों की जांच सम्बंधित पुलिस द्वारा की जाए रही है।

Cocaine seized : 40 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ शख्स गिरफ़्तार

Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार

NalaSopara में ऑटो किराए को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, तीन घंटे तक बंद रहे रिक्शा

Show More

Related Articles

Back to top button