Home ताजा खबरें Vasai-Virar News: वसई में देर रात 2:30 बजे चल रहे बार पर विधायक स्नेहा दुबे पंडित की कार्रवाई, पुलिस पर भी उठे सवाल
ताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar News: वसई में देर रात 2:30 बजे चल रहे बार पर विधायक स्नेहा दुबे पंडित की कार्रवाई, पुलिस पर भी उठे सवाल

वसई में विधायक स्नेहा दुबे पंडित की बार छापेमारी
वसई में विधायक स्नेहा दुबे पंडित की बार छापेमारी

Vasai-Virar News: वसई पश्चिम के दत्तानी मॉल में दो बार देर रात 2:30 बजे तक खुले मिले। विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने छापेमारी कर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए।

वसई,24 अगस्त: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई पश्चिम क्षेत्र स्थित दत्तानी मॉल के दो बारों में देर रात नियमों का उल्लंघन कर शराब परोसी जा रही थी। विंग्स ऑफ फायर और पंखा फास्ट नामक इन बारों में रात करीब 2:30 बजे सैकड़ों युवक-युवतियां बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। यह पूरा मामला उस वक्त उजागर हुआ जब वसई की विधायक स्नेहा दुबे पंडित अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रही थीं।

  • विधायक ने मौके पर पकड़ा उल्लंघन

जानकारी के अनुसार, विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने मॉल के गेट पर हलचल और सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियां देखकर संदेह जताया। जब उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि अंदर दोनों बार देर रात तक खुले हैं। विधायक ने तुरंत अंदर जाकर निरीक्षण किया, जहां सैकड़ों लोग पार्टी करते हुए मिले। यह साफ था कि बार मालिक नियमों को ताक पर रखकर युवा पीढ़ी को देर रात शराब परोस रहे थे।

  • पुलिस को बुलाया, मचा हड़कंप

विधायक पंडित ने तत्काल स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बार में अफरातफरी मच गई। शराब पी रहे युवक-युवतियां दरवाजे और पिछले रास्तों से निकलने लगे। इस दौरान कैमरे में कैद हुई घटनाओं में यह भी सामने आया कि कई कर्मचारी और ग्राहक दरवाजा बंद कर पुलिस और विधायक टीम से बचने की कोशिश कर रहे थे।

अनिल डी. अंबानी के आवास पर जांच पूरी, SBI की शिकायत 10 साल पुराने मामलों से जुड़ी

  • पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि घटना के समय दत्तानी मॉल के बाहर स्थानीय पुलिस थाने के दो हवलदार तैनात थे। विधायक ने सवाल उठाया कि जब बार के अंदर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी, तब ये पुलिसकर्मी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे थे। इस पर विधायक ने अपना कड़ा रुख दिखाते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों और दोनों बार मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

  • अव्यवस्था पर कड़ा संदेश

विधायक ने कहा कि वसई को शराब और ड्रग्स का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। देर रात तक बार चलने से न केवल कानून का उल्लंघन होता है बल्कि इससे क्षेत्र में अव्यवस्था और अपराध भी बढ़ता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉 यह घटना न केवल बार मालिकों की मनमानी को उजागर करती है बल्कि स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।

मुंबई पुलिस ने वडाला में 51 किलो गांजा बरामद किया, दो सप्लायर गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...