वसई विधानसभा क्षेत्र के माजी नगरसेवक, अधिकारी, समाजसेवी और व्यावसायिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा नेतृत्व की विकासाभिमुख कार्यशैली से प्रभावित होकर यह सामूहिक प्रवेश किया गया।
मुंबई, 26 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी की विकासाभिमुख कार्यपद्धति और प्रभावी नेतृत्व से प्रभावित होकर वसई विधानसभा क्षेत्र के कई मान्यवर, समाजसेवी और विभिन्न दलों के पदाधिकारियों ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह भव्य प्रवेश समारोह भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय, मुंबई में आयोजित हुआ।
- प्रमुख चेहरे भाजपा से जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र दादा चव्हाण और वसई विधायक स्नेहा दुबे पंडित की कार्यशैली से प्रभावित होकर बहुजन विकास आघाड़ी के माजी नगरसेवक सरदार छोटू आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता राजू इसाई, माजी विशेष कार्यकारी अधिकारी सरदार रविंद्र सिंग आनंद, युथ कांग्रेस के माजी सरचिटणीस करणदीप सिंग अरोड़ा समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाजपा का दामन थामा।
- व्यवसाय और समाजसेवा से जुड़े लोग भी शामिल
पार्टी प्रवेश समारोह में समाज और व्यवसाय जगत के कई प्रमुख लोग भी भाजपा में शामिल हुए। इनमें बिज़नेसमैन सरदार चरणजीत सिंग सभरवाल, होटल व्यवसायी सरदार गुरजिंदर सिंग चावला, माजी एयरफोर्स अधिकारी सरदार सुकदेव सिंग, पंजाबी संस्कृति समाज के संस्थापक सरदार मनजीत लांबा, मर्चंट नेवी के माजी अधिकारी सरदार दिलबाग सिंग, सरदार भूपिंदर सिंग हंसपाल, सरदार गुरजीत सिंग छबरा, सरदार जस्मीत सिंग छबरा और केरल समाज के सुरेंद्र नायर शामिल रहे।
- भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र दादा चव्हाण और विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और राष्ट्रहित एवं समाजहित में काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा वसई-वीरार जिला सरचिटणीस बिजेंद्र कुमार, अपर्णा पाटील, माजी नगरसेवक दिनेश भानुशाली, संतोष घाग, मिकी आनंद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गणेशोत्सव में पालघर ज़िले में 27 अगस्त से 5 सितंबर तक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर