वसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai : करंट लगने से एक की मौत

वसई (Vasai) के वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत करंट लगने से एक की मौत,जबकि एक गंभीर रूप से सुलझ गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के ऊपर धारा 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।

बताया गया है कि घटना के दिन दोपहर 2.30 बजे के आसपास बहा लिंगम कंपनी हायवा ट्रक नंबर- एमएच 04 एचजी 3227 ड्राइवर अब्दुल हलीम इस्माइल शेख व हेल्पर भीमकुमार राजू गौतम बिजली के तार के चपेट के आ गए। हादसे के हेल्पर भीमकुमार गौतम की बिजली के झटके के मौत हो गयी। और अब्दुल जख्मी हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Share to...