वसई-विरार शहर में जर्जर इमारतों और मरम्मत कार्यों को लेकर लापरवाही का सिलसिला जारी है। नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में बीती रात लगभग 2:30 बजे ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें गनीमत से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कई घरों को नुकसान पहुंचा।
यह घटना शुभम अपार्टमेंट नामक इमारत से जुड़ी है। इमारत के बिल्डर ने करीब एक साल पहले मरम्मत कार्य शुरू किया था और उसके लिए इमारत को बांस, बल्लियों और पट्टियों (जिन्हें स्थानीय भाषा में परंची कहा जाता है) से बांधकर छोड़ दिया था।
जिसकी शिकायत चॉल के निवासियों ने मनपा अधिकारियों को ७ नवंबर २०२४ को की थी लेकिन अभी तक उस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और इधर लगातार हो रही बारिश के चलते बीती रात यह परंची अचानक बगल की चाल पर गिर गई।
हादसे में चाल के कई घरों की छतों पर रखे पत्रे टूट गए और लोग दहशत में आ गए। हालांकि, रात के वक्त आवागमन कम होने से एक बड़ी त्रासदी टल गई।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले एक साल से वे बिल्डर को चेतावनी देते आ रहे थे, लेकिन उनकी फरियाद पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए महानगरपालिका प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ी जानलेवा घटना न हो।
गणेश विसर्जन 11वां दिन: मुंबई में 36,632 मूर्तियों का विसर्जन, कोई अप्रिय घटना नहीं