Home ताजा खबरें Vasai-Virar News: वसई-विरार में लटके तारों से बढ़ा खतरा, भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar News: वसई-विरार में लटके तारों से बढ़ा खतरा, भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी

Vasai-Virar News: वसई-विरार के कई इलाकों में खुले और झूलते बिजली के तारों से लोगों की जान को खतरा। भाजपा नेता राजन सिंह ने चेताया – समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन।

विरार,22 जून: वसई-विरार मनपा क्षेत्र में जगह-जगह लटकते हुए बिजली के तार अब आम जनता के लिए गंभीर खतरे का कारण बनते जा रहे हैं। स्ट्रीट पोल और महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड  के खंभों पर अव्यवस्थित, खुले और झूलते तार राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों के लिए रोज़ाना खतरा पैदा कर रहे हैं।

• किन इलाकों में सबसे ज्यादा खतरा?
सबसे ज़्यादा समस्या नालासोपारा के अचोले रोड, गाला नगर, प्रगति नगर, तुलिंज रोड, और विरार के म्हाडा, बोलींज, मोहक सिटी रोड, ग्लोबल सिटी रोड, नारंगी और आचोले रोड जैसे इलाकों में सामने आ रही है। यहां कई तार हवा में झूलते हैं या ज़मीन तक लटकते नजर आते हैं। इन तारों की वजह से कई बार वाहन चालक गिर जाते हैं, तो बच्चे और बुज़ुर्ग चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं।

• भाजपा नेता ने क्या कहा?
इस गंभीर समस्या को लेकर भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मनपा प्रशासन और महावितरण विभाग से मांग की है कि,’इन सभी लटके तारों को तुरंत व्यवस्थित किया जाए,
और जहां संभव हो, वहां तारों को भूमिगत किया जाए।’

• चेतावनी: आंदोलन होगा
राजन सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि संबंधित विभागों ने एक निश्चित समयसीमा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा युवा मोर्चा आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ तारों की बात नहीं है, यह लोगों की सुरक्षा का सवाल है। एक भी जनहानि हुई तो जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन होगा।”

• नागरिकों की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन और महावितरण विभाग को बार-बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोग अब इन तारों से इतने परेशान हो चुके हैं कि हर छोटी बारिश के बाद शॉर्ट सर्किट और करंट लगने का डर बना रहता है।

वसई-विरार जैसे घनी आबादी वाले शहर में खुले और झूलते तार किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। प्रशासन को इस ओर तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने होंगे ताकि जनहानि से पहले समस्या का समाधान किया जा सके।

Recent Posts

Related Articles

Share to...