Home क्राइम OTP शेयर करने पर हुई ₹3.23 लाख की ठगी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दिलाई राशि वापस
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

OTP शेयर करने पर हुई ₹3.23 लाख की ठगी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दिलाई राशि वापस

वसई-विरार पुलिस ने OTP फ्रॉड में ठगी की रकम वापस
वसई-विरार पुलिस ने OTP फ्रॉड में ठगी की रकम वापस

वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत खार पुलिस स्टेशन में दर्ज OTP फ्रॉड की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ₹3,23,000 की ठगी की रकम पीड़ित को वापस दिलाई।

वसई,18अगस्त: वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के खार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दर्ज OTP फ्रॉड केस में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की रकम ₹3,23,000 पीड़ित को वापस दिला दी।

🔍 OTP लेकर की गई ठगी

भायंदर निवासी श्री तारवार ने गूगल पर बैंक की वेबसाइट समझकर एक लिंक खोला। इसके बाद उन्हें फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और OTP हासिल कर लिया। कुछ ही देर में उनके खाते से ₹3,23,000 कट गए। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने तुरंत खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

🚔 पुलिस की तत्पर कार्रवाई

जांच में पता चला कि संपूर्ण राशि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए निकाली गई थी। पुलिस ने बैंकों और संबंधित प्लेटफॉर्म से तुरंत संपर्क कर सभी ट्रांजैक्शन फ्रीज़ और रद्द करवाए, जिससे पीड़ित को पूरी राशि वापस मिल गई।

सहस्रकुंड धबधबे पर पर्यटकों की भीड़, एसपी अविनाश कुमार ने की सतर्कता की अपील

⚠️ पुलिस की अपील – OTP साझा न करें

वसई-विरार पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में OTP, बैंक विवरण, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी या व्यक्तिगत डेटा किसी अनजान व्यक्ति को न दें।
ठगी होने पर तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या नीचे दिए गए साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें:

📞 साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930 / 159350
🌐 ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: www.cybercrime.gov.in

🏅 पुलिस टीम को सराहना

यह कार्रवाई पुलिस उप आयुक्त मनोज वाघ और खार पुलिस स्टेशन निरीक्षक सुजित कुमार के मार्गदर्शन में की गई। पुलिसकर्मी माधुरी घाडे, अमीना पठान, सुपर्णा, सोमनाथ बोरकर और अन्य कर्मचारियों ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

मुंबई को पानी देने वाले डैम लगभग भर चुके, मध्य वैतरणा से शुरू हुआ जल प्रवाह

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...