वसई : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने देशभर में लोकसभा प्रवास अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पिछले एक साल में अनेक केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने पालघर लोकसभा का दौरा किया है,इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रही है।
इस दौरे की जानकारी देते हुए भाजपा वसई विरार जिला प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने बताया कि, वसुंधरा (Vasundhara Raje) दिनांक 24 और 25 फरवरी को महाराष्ट्र का दौरा करेंगी। इस दरम्यान शनिवार दिनांक 24 फरवरी को पालघर लोकसभा का प्रवास करेगी,इस प्रवास के दरम्यान उन्होंने वसई तालुका में रहने वाले प्रवासियों से मिलकर संवाद करने का तय किया है। भाजपा वसई विरार जिला की ओर से महावीर धाम, शिरसाड, सुबह 11 से 12 के बीच संवाद बैठक आयोजित की गई है।
जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल ने सभी राजस्थान के रहने वाले लोगों से इसे व्यक्तिगत निमंत्रण के रूप में स्वीकार कर संवाद बैठक में उपस्थित रहने की विनती की है। इसी प्रकार राजन नाईक ने सभी व्यापारी और प्रवासियों से भाजपा की ओर से आह्वान किया गया है की, यदि आपकी कोई भी समस्या है तो, इस बैठक में आते समय समस्या लिखित रूप में निवेदन के तौर पर साथ लेकर आए ताकि आपकी समस्या के समाधान हेतु वसुंधरा (Vasundhara Raje) केंद्र और राज्य सरकार से चर्चा कर उचित कदम उठाया जा सके।
यह भी पढ़ें :
Marshal in Vasai Virar : ‘लुटेरे मार्शलों’ पर ‘हफ्ता वसूली’ की एक और FIR दर्ज !
Vasai Alert ! वसई विरार की को.ओ. हाउसिंग सोसाइटी में धांधली और भ्रष्टाचार !