Home ताजा खबरें Virar News: विरार फार्म हाउस में नकली गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 23 लाख का माल जब्त
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Virar News: विरार फार्म हाउस में नकली गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 23 लाख का माल जब्त

Virar News: विरार के एक फार्म हाउस में नकली गुटखा फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने 23 लाख रुपये का माल जब्त किया। वसई-विरार पुलिस ने 10 आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

विरार (पूर्व), 13 जून 2025 – पालघर जिले के विरार क्षेत्र में नकली गुटखा बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री विरार के ‘हॉलिडे कोटेज’ नामक फार्म हाउस में चलाई जा रही थी, जहाँ भारी मात्रा में नकली गुटखा तैयार कर आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था।

वसई-विरार पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात करीब 8:30 बजे फार्म हाउस पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को 23 लाख रुपये मूल्य का गुटखा व अन्य मटेरियल बरामद हुआ है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में शामिल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस नशे के अड्डे में तब्दील हो चुका था, जहाँ पर तंबाकू मिश्रित प्रतिबंधित गुटखा बड़े पैमाने पर तैयार कर बेचा जा रहा था।

कार्रवाई की प्रमुख बातें:

  • 10 आरोपियों पर मामला दर्ज

  • 23 लाख रुपये का अवैध गुटखा और सामग्री जब्त

  • फार्म हाउस में बनाई जा रही थी नकली ब्रांडेड गुटखा

  • पुलिस को लंबे समय से थी इस गतिविधि की भनक

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और वितरण चैनल की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि इलाके में नशे के धंधे को जड़ से खत्म किया जा सके।

Recent Posts

Related Articles

Share to...